दिल्ली: जनकपुरी के गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, 50 लड़कियां बचाई गईं


पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित लड़कियों के एक छात्रावास में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसके बाद 50 लड़कियों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी।


मुख्य दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि धुंए में सांस लेने के कारण हुई परेशानी के चलते छह लड़कियों को नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद इनमें से दो को छुट्टी दे दी गई।


दमकल विभाग ने बताया कि उन्हें बुधवार तड़के तीन बजे आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद चार दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया।


दमकल अधिकारी के मुताबिक, इमारत की बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की शुरुआत हुई और जल्द ही यह ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल तक पहुंच गई। दमकल अधिकारी ने बताया कि तड़के साढ़े तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया।


यह घटना गुजरात के सूरत के सरथाणा इलाके में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से 16 लड़कियों सहित 23 किशोर छात्रों की मौत के कुछ दिनों बाद हुई है।


दिल्ली सरकार ने सोमवार को दिल्ली फायर सर्विस को लिखा था कि वह राष्ट्रीय राजधानी के हर कोचिंग सेंटर का निरीक्षण करे और उन रूफ टॉप कैफे और रेस्त्राओं को बंद कराए जिनके किचन बेसमेंट में हैं।